मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी) । शुक्रवार को आखिरी जुमा के अलविदा नमाज के दौरान दोपहर 11 बजे से ढाई बजे तक भारतगंज कस्बे से वाहन नहीं गुजरेंगे।
जानकारी इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार व चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय ने दी कि आखिरी जुमा के दौरान 11 बजे से ढाई बजे तक शुक्रवार को भारतगंज कस्बे से वाहनों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा । सभी वाहन भरारी - राजापुर बाईपास मार्ग से गुजरेंगे।