प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवरात्र के पहले ही दिन सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र में बालू लदे ओवरलोड डंपर की टक्कर से शनिवार को बाइक सवार दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वे दोनों मां शीतला धाम कड़ा जा रहे थे। हादसे की सूचना पर बिलखते हुए युवकों के परिवार के लोग भी पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। उधर हादसे के बाद वाहन लेकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया है, उसकी पुलिस तलाश कर रही है। कौशांबी जिले में महेवा घाट थाना क्षेत्र अढौली निवासी लालचंद्र 19 पुत्र छेदी लाल अपने साथी चंद्रशेखर 38 पुत्र रामभवन के साथ नवरात्र के पहले दिन शनिवार को कड़ा धाम जा रहे थे। सुबह पांच बजे बाइक से कड़ा धाम गंगा स्नान के बाद मां शीतला के दर्शन-पूजन को घर से निकले। सैनी कोतवाली क्षेत्र में सिराथू पुलिस चौकी के नजदीक पीछे से बालू लदे ओवरलोड डंपर आ रहा था। डंपर अचानक अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। इससे लालचंद्र और चंद्रशेखर बाइक से छिटक कर डंपर के पहिए के नीचे आ गए। डंपर से कुचलकर दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते, चालक डंपर लेकर वहां से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी लालचंद्र और चंद्रशेखर को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी होने के बाद लालचंद्र और चंद्रशेखर के परिवार के लोग रोते बिलखते पहुंचे। फिलहाल पुलिस फरार डंपर चालक को पकड़ने प्रयास कर रही है।