नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। शनिवार सुबह लगभग पांच बजे डांडी डभाव में तौसीफ बॉडी मेकर के कारखाने में विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। फिरोज बॉडी मेकर्स तथा शरीफ डेंटर का कारखाना आग की चपेट में आ गया। कारखाने में रखा सामान जलकर राख हो गया वही फिरोज बॉडी मेकर्स के कारखाने में न्यू ट्रक जो बडी बनने के लिए खड़ी थी वह भी आग की चपेट में आने से जल गई। मौके पर स्थानीय लोग पहुंच आग को बुझाने का प्रयास किया। थोड़ी देर में प्रशासन व फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू किया। आग पर जब तक काबू पाया गया तब तक कारखाना जलकर राख बन चुका था।