Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आसमान से बरस रहा आग का गोला, लोग बेहाल, घरों में हुए कैद

 अघोषित विद्युत कटौती आग में घी डालने का कर रही काम

*बीते एक सप्ताह से दोपहर से शाम के मध्य आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी


मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

 बीते एक सप्ताह से दोपहर से शाम के मध्य आसमान से आग बरसने का सिलसिला जारी है। तेज तपिश का दौर सुबह से ही शुरू हो जाता है, इससे जनजीवन प्रभावित हो जाता है। सड़कों पर सन्नाटा सा पसरा रहता है।विवशता के तहत आवागमन करने वालों के गर्म हवा के थपेड़ों से तन झुलसने लगता है। सूर्यदेव के प्रकट होते ही तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है। तेज तपिश भरी हवा बहने से दोपहर से शाम के मध्य अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहते हैं, जिससे बाजारों तथा सार्वजनिक स्थानों पर चहल-पहल नजर नहीं आती है। शादी विवाह का सीजन होने के कारण लोगों को बाजरा जाने और व्यावहारिक दृष्टि से आवागमन होने को मजबूर होना पड़ता है।

अभी तक का बुधवार को सुबह नौ बजे से ही गर्म हवा का दौर शुरू हो गया जो दोपहर से अपराह्न तीन बजे तक भीषण तपिश के रूप में कायम रहा। लगातार भीषण गर्मी रहने से जनजीवन बुरी तरह व्याकुल है, विवशता के तहत आवागमन करने वाले सारा तन ढकने को मजबूर हैं। तपिश के थपेड़ों से जलन महसूस होती हैं।जिससे लोगों को लू लगने की संभावना प्रबल हो जाती है। रिक्शा पर बैठकर या फिर साइकिल से एक-दो किमी का सफर किसी मुसीबत से कम नहीं है। तपिश के चलते अधिकतर कारोबार भी प्रभावित हैं, तड़के से पूर्वाह्न 11 तथा शाम को चार से रात आठ बजे तक की बाजारों में चहल-पहल होती है। सड़क किनारे ढाबों पर दोपहर से शाम के मध्य वाहनों की कतारें लगी रहती है। 

Svnews

चालक-क्लीनर छायादार स्थानों पर आराम फरमाते है। ऐसे मौसम में शीतल पेय पदार्थो की खासी मांग बढ़ गई है। वहीं मौसम की मार से संक्रामक रोग तेजी से फैल रहे हैं, इससे अस्पतालों में रोगियों की खासी भीड़ नजर आ रही है। सीएचसी मेजा के अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश ने लोगों को दोपहर के समय बाहर निकलने से बचाने की सलाह दी है। वहीं अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति सचेत रहने और धूप में न निकलने देने तथा किसी भी समस्या के आने पर तत्काल डाक्टर को दिखाने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad