मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव). मेजा पुलिस द्वारा अवैध ओवरलोडिंग मे दो ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया गया. बता दें कि मेजा थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह, दरोगा सूर्य प्रकाश सिंह व दरोगा प्रभुनारायण यादव ने थाना क्षेत्र के भटौती व कोहडार के पास से अवैध ओवरलोडिंग मे परिवहन करते हुए दो ट्रक यूपी 70 एफटी 8293 व यूपी 42 एटी 9306 को पकड़कर 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया. थाना प्रभारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त संबंध में खनन व परिवहन विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है.