प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के जार्जटाउन थाना क्षेत्र मे बुधवार को बहुचर्चित लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को जार्जटाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि थाना प्रभारी जार्जटाउन ब्रिजेश सिंह ने पुलिस सिपाहियों व एसओजी प्रभारी वैभव सिंह थाना क्षेत्र मे चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि बुधवार को राज नर्सिंग होम के पास लूट करने वाले लुटेरे स्कार्पियो गाड़ी से रेलवे पुल की तरफ आ रहे हैं। जार्जटाउन पुलिस व एसओजी की टीम ने घेराबंदी करते हुए थाना क्षेत्र मे हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों राजेश कुमार जायसवाल पुत्र स्व गोकुल प्रसाद निवासी कुंडा प्रतापगढ़ व विकास पुत्र प्रेमचंद्र निवासी शिवकुटी प्रयागराज को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट के 35 हजार रुपये, एक चार पहिया स्कार्पियो वाहन, दो मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी ब्रिजेश सिंह ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अगली कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।