मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का 61 वां प्रांत अधिवेशन केपी कम्युनिटी सेंटर प्रयागराज में सम्पन्न हुआ। जिसमे मेजा के सिरसा स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कॉलेज के शिक्षक डॉ मनोज कुमार तिवारी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का प्रांत उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। डॉ मनोज कुमार तिवारी के काशी प्रांत का उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। श्री तिवारी ने जिम्मेदारी का निर्वहन करने की बात कहते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उच्च पदाधिकारियों का आभार जताया और बधाई देने वालों को धन्यवाद दिया।