मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आखिरी जुमा पर भरपूर बिजली पानी देने का प्रशासनिक दावा मांडा क्षेत्र व भारतगंज कस्बे में विफल रहा । लोगों को बिजली के अभाव में बूंद बूंद पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
गुरुवार को भारतगंज चौकी पर अलविदा जुमा के दौरान बिजली, पानी की रोजेदारों ने मांग की । रोजेदारों की मांग पर एसडीएम , सीओ मेजा व ईओ नगर पंचायत ने विद्युत अधिकारियों से बात करके यह आश्वासन दिया था की गुरुवार रात और शुक्रवार सुबह से नमाज़ तक बिजली, पानी की दिक्कत नहीं होगी । हकीकत यह रही कि गुरुवार पूरी रात किश्तों में मात्र डेढ़ घंटे बिजली मांडा इलाके व भारतगंज कस्बे को मिल पाई । शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे बिजली आयी, लेकिन वोल्टेज इतना कम था कि पानी की आपूर्ति नगर पंचायत कार्यालय चाहकर भी नहीं कर पाया । जिन नलों में पानी आया भी, तो वहाँ वोल्टेज कम होने के वजह से लोग पानी नहीं ले पाये । नमाज़ खत्म होते ही ढाई बजे पुनः बिजली चली गई। तमाम रोजेदारों ने बताया कि इस बार माहे रमजान में बिजली, पानी की किल्लत के चलते काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। आखिरी जुमा के नमाज़ के पहले लोगों को स्नान करने के लिए भी पानी नहीं मिल पाया।