Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

माहे रमजान के आखिरी जुमा की नमाज़ के दौरान डटे रहे अफसर

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। माहे रमजान के अलविदा जुमा की नमाज़ के दौरान एसडीएम, सीओ मेजा सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारी मांडा, भारतगंज कस्बे सहित मुस्लिम बहुल गांवों में डटे रहे।
प्रचंड धूप में शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह बजे से सवा दो बजे के बीच मुस्लिम बहुल भारतगंज कस्बे के ईदगाह, जामा मस्जिद, पठान मस्जिद, गारोपुर मस्जिद सहित विभिन्न मस्जिदों में माहे रमजान के अलविदा जुमा की नमाज़ पढ़ी गयी । शासन के निर्देशों के मुताबिक मस्जिदों के अंदर नमाज़ अदा की गई। भारतगंज कस्बे में एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडेय, सीओ मेजा अमिता सिंह, इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ विभिन्न मोहल्लों में नमाज़ के वक्त शांति व्यवस्था हेतु डटे रहे । इस दौरान भारतगंज कस्बे से होकर गुजरने वाले वाहनों को भरारी राजापुर बाईपास मार्ग से जाना पड़ा । भारतगंज कस्बे के अलावा मांडा खास, नकटी, कूदर, नेवारी, हाटा, अड़ार, दिघिया, गरेथा, चिलबिला आदि तमाम गांवों में भी रोजेदारों ने आखिरी जुमा की नमाज़ पारंपरिक ढंग से पढ़ी। अलविदा जुमा की नमाज़ के बाद अब आने वाले ईद की तैयारी भी शुरू हो गयी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad