प्रयागराज (राजेश सिंह). प्रयागराज मे एक कमरे से दुर्गंध उठने पर कई दिनों से कमरे में महिला का शव पड़ा मिला. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसका पता तब चला जब उठती दुर्गंध मोहल्लेवासियों को हुई। पुलिस के साथ लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख लोग अवाक रह गए। शव की हालत देखने से अनुमान लगाया गया कि करीब सप्ताह भर पूर्व उसकी मौत हो चुकी थी। लाश की सड़ांध से पता चला। संदिग्ध अवस्था में हुई मौत लोगों के लिए पहेली बनी है। पुलिस जांच कर रही है कि महिला की कैसे मौत हुई। शहर के प्रीतम नगर स्थित एक मकान के कमरे से एक अधेड़ महिला की लाश मिली। इसका पता तब चला, जब घर से दुर्गंध उठने लगी और आसपास के लोग परेशान हो गए। लाश काफी सड़ चुकी थी। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया बीमारी से महिला की मौत होना प्रतीत होती है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चलेगी। प्रीतम नगर में रहने वाले लोगों को एक मकान से दुर्गंध उठती महसूस हुई। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उनसे रहा नहीं गया तो वह मकान में पहुंच गए। दरवाजे के पास पहुंचते ही वहां भीषण दुर्गंध के चलते सभी बाहर निकल आए। पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। किसी प्रकार दरवाजा खोलकर पुलिसकर्मी कमरे में दाखिल हुए तो बिस्तर पर महिला की लाश थी। लाश काफी हद तक सड़ चुकी थी। पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों से पूछा तो मृतका का नाम दीना (55) बताया गया। कहा गया कि वह अकेले यहां रहती थी। उससे मिलने भी कोई नहीं आता था। एक सप्ताह पहले उसे देखा गया था। वह अक्सर बीमार रहती थी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया। इंस्पेक्टर धूमनगंज अनूप सिंह का कहना है कि लाश काफी हद तक सड़ गई थी, जिससे यह संभावना है कि सप्ताह भर पहले ही उसकी मौत हो गई थी। बीमारी से ही उसकी मृत्यु होने की आशंका है। उसके नाते-रिश्तेदारों के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही पता लगाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.