प्रयागराज (राजेश सिंह). महानगर में बसने के बाद भी अपने पुरखों की देहरी से लगाव-जुड़ाव कम नहीं हुआ। बराबर प्रतापगढ़ में पैतृक गांव आना-जाना लगा रहा। जहां जन्मे वह गांव दिल में बसा रहा। बचपन के दोस्तों से बतियाते भी रहे। उन्हीं यादों को जीवंत करने को व्यापारी अनिल पांडेय अपनी बहू और बेटे को अगले हफ्ते शादी के बाद हेलीकाप्टर से अपने गांव लेकर आने की तैयारी में हैं। रानीगंज तहसील के चंदेलेपुर के चिंतामणि पांडेय प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक रहे। वह रिटायर होकर भी समाज व परिवार से जुड़े हैं। उनके चार बेटे सुशील, अनिल, अखिलेश व विनय हैं। इस परिवार का कारोबार गुजरात के बड़ोदरा में हैं। वहां ट्रांसफार्मर कंपनी है। अनिल के बेटे वैभव की शादी रानीगंज के परमा का पूरा केवराकला निवासी रमेश मिश्रा की बेटी निशा से 22 अप्रैल को गुजरात (स्टैचू आफ यूनिटी परिसर) में होने जा रही है। रमेश मुंबई के कपड़ा व्यापारी हैं। अपने पिता के सपनों को साकार करने के साथ ही घर की बड़ी बहू के प्रथम आगमन को यादगार बनाने के लिए अनिल बेटे-बहू का स्वागत समारोह न तो गुजरात में करेंगे, न मुंबई के फाइव स्टार होटल में। वह कहते हैं कि अपने गांव की मिट्टी की खुशबू व बचपन की यादें तरोताजा करने के लिए हेलीकाप्टर द्वारा तीन मई को दूल्हे-दुल्हन को लेकर पैतृक आवास चंदेलेपुर आएंगे। यहां पर परंपरागत ढंग से राम चरित मानस समेत अन्य सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम होंगे। इसमें गांव-समाज के लोग, नात-रिश्तेदार, दोस्त-यार और बाल सखा संग हंसी ठिठोली होगी। हेलीकाप्टर की बुकिंग दिल्ली में हुई है। इसके किराए पर 11 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। हेलीपैड बनाने के लिए लोक निर्माण, सुरक्षा के लिए पुलिस, फायर विभाग समेत विभागों को शासन द्वारा निर्धारित शुल्क भी दिया जाएगा। तहसील प्रशासन ने प्रस्तावित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण करके तैयारी शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ में दुल्हन की विदाई अनोखे अंदाज इसके पहले प्रतापगढ़ के सराय सागर के शिक्षक विनोद सिंह ने की थी। उनकी बेटी उर्वशी पति अमित के साथ अपनी ससुराल अर्जुनपुर लालगंज हेलीकाप्टर से गई थी। इस शादी व विदाई को देखने के लिए नवंबर 2021 में वहां भारी भीड़ जुटी थी।