प्रयागराज (राजेश सिंह). गिरफ्तार डीआईओएस ब्रजेश की संपत्ति खंगालने के लिए जांच टीम प्रयागराज और प्रतापगढ़ आ सकती है. यूपी बोर्ड पेपर लीक केस में फंसने के बाद गिरफ्तार बलिया के निलंबित डीआइओएस ब्रजेश मिश्र की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी संपत्ति की जांच के आदेश के बाद प्रयागराज के साथ ही प्रतापगढ़ में भी टीम आने की आशंका जताई जा रही है। वह प्रतापगढ़ में भी बीएसए व डीआइओएस के रूप में रह चुके हैं। यूपी बोर्ड 12वीं अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में निलंबित किए गए ब्रजेश के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच कराने का आदेश शासन ने दिया है। जल्द ही संबंधित जांच एजेंसी इसकी पड़ताल शुरू करेगी। वह चूंकि प्रतापगढ़ में भी दो साल डीआईओएस व तीन साल से अधिक समय तक बीएसए रह चुके हैं। ऐसे में आय से अधिक संपत्ति की जांच की जानकारी होने पर यहां लोग चर्चा करते नजर आए कि हो सकता है जांच टीम यहां भी आए। उल्लेखनीय है कि ब्रजेश मिश्र ने प्रयागराज में तैनाती के दौरान यहां सिविल लाइंस में हनुमान मंदिर के निकट आलीशान बंगला तैयार कराया था। यह बंगला कई करोड़ रुपये कीमत का बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, प्रयागराज में ब्रजेश के बीएसए रहते उनकी पत्नी की नियुक्ति का मामला भी काफी विवादित रहा है। ये सब मामले अब दब गए थे लेकिन पेपर लीक होने पर बलिया में गिरफ्तारी के बाद ब्रजेश पर कानूनी घेरा कस गया है। आय से अधिकर संपत्ति की जांच शुरू होने के साथ ही डीआइओएस की करतूतों को खंगाला जाने लगा है।