प्रयागराज (राजेश सिंह). एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार ने तत्काल प्रभाव से थाना कोरांव के एक दरोगा को निलंबित कर दिया. जिससे हड़कंप मच गया. बता दें कि महिला संबंधी मामलों में प्रथम दृष्टया ढुलमुल रवैया अपनाने के कारण थाना प्रभारी कोराँव, दारोग़ा संतोष कुमार तथा महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के विरूद्ध प्रारंभिक जाँच के आदेश दिए गए थे। जाँच अधिकारी एसपी गंगापार को बनाया गया था। उनकी अंतरिम आख्या प्राप्त हुई जिसके मुताबिक़ दारोग़ा संतोष कुमार का स्पष्ट दोष परिलक्षित हुआ. फलतः, तत्काल प्रभाव से दारोगा संतोष कुमार को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है। वहीं, शेष पुलिसकर्मियों के खिलाफ विस्तृत जाँच की जा रही है। जाँच रिपोर्ट मिलने पर सत्यता के आधार पर कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। महिलाओं, नाबालिग बच्चियों तथा बच्चों से संबंधित मामलों में जान बूझकर लापरवाही, आलस्य, ढुलमुल रवैया बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की नीति जारी रहेगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा.