मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के एक प्रवक्ता के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित विदायी समारोह में प्रवक्ता व सहकर्मियों के आंसू छलके और भावुक माहौल में विदा किया गया।
मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर के हिंदी प्रवक्ता श्रीपाल सरोज के सेवानिवृत्त होने पर आयोजित उनके विदायी समारोह में मौजूद अध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व छात्रों के आंसू छलके और भावुक माहौल में उनको विदा किया गया। विदायी समारोह में सरोज सिंह, सूर्य प्रसून द्विवेदी, पूनम मालवीया, हरि चरन सहित तमाम शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे ।