मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। टाप थ्री छात्रों को सम्मानित कर परीक्षाफल के साथ सभी छात्रों को विद्यालय से विदा किया गया। इस दौरान तमाम अध्यापक व गणमान्य लोग मौजूद रहे । प्राथमिक विद्यालय भारतगंज द्वितीय के प्रधानाध्यापक निसार अहमद ने विद्यालय के कक्षा एक से कक्षा पांच तक का परीक्षाफल वितरित किया। कक्षा पांच में प्रथम कुमारी शिल्पा, द्वितीय सेजल, तृतीय सौरभ कुमार और कक्षा चार में प्रथम हिमांशु, द्वितीय सुनीता व तृतीय शिवम् रहे । कक्षा तीन में प्रथम अर्पित गुप्ता, द्वितीय मयंक व तृतीय इकरा रहे । कक्षा दो में प्रथम जोया बानो, द्वितीय तेजस्विनी व तृतीय ममता रही । कक्षा एक में प्रथम प्रियांशी, द्वितीय शुभम् व तृतीय शिवांजलि केशरी को विद्यालय द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सुंदरम् केशरी, जमाल अहमद, दिनेश कुमार, शुभम् यादव, गायत्री देवी, स्वतंत्र कुमार गौड़, परविंदर कुमार रत्नाकर आदि मौजूद रहे । प्रधानाध्यापक निसार अहमद ने विद्यालय की सभी रसोइयों भी अंगवस्त्रम् देकर विदा किया।