प्रयागराज (राजेश सिंह). योगी सरकार का सख्त आदेश है कि मरीजों को हर समय अस्पताल में सुविधा मिले। हरदम डाक्टर उपलब्ध रहें, लेकिन प्रतापगढ़ में कुछ डाक्टरों की मनमानी सिर चढ़कर बोल रही है। नया मामला मानधाता सीएचसी का है, जहां रात में मरीज लेकर आने पर चिकित्सक ने नाराज होकर एंबुलेंसकर्मी को गाली व धमकी दी। गाली देते हुए वीडियो वायरल हो गया. बुधवार आधी रात के बाद एक बच्चे की हालत खराब होने की कॉल आने पर उसे लेकर पहुंचे 108 सेवा के एंबुलेंस चालक और तकनीकी स्टाफ मानधाता सीएचसी पहुंचे। वहां डाक्टर नहीं थे। आवास पर जाकर आवाज लगाने और एंबुलेंस का हूटर अलर्ट करने के इरादे से नियमानुसार बजाने पर सो रहे डा. सुरेश यादव की नींद में खलल पड़ा। वह आपे से बाहर हो गए। लोअर-टी शर्ट में बाहर निकले और एंबुलेंस कर्मी पर बरस पड़े। कहने लगे कि इस तरह मरीज लेकर फिर कभी उनके पास रात में हूटर बजाते आए तो इतने जूते मारेंगे की शक्ल पहचान में नहीं आएगी। इसके साथ ही उसे गाली भी दी। किसी ने डाक्टर के दुर्व्यवहार का वीडियो बना लिया। गुरुवार को सुबह से यह इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर एंबुलेंस चालकों में तीखी नाराजगी है। एंबुलेंस यूनियन के अध्यक्ष मधुकर सिंह ने पूरे मामले के बारे में सीएमओ और एंबुलेंस के कार्यक्रम अधिकारी को बताया। कहा कि ऐसे अभद्र भाषा के प्रयोग व धमकी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। वह पहले भी कुछ कर्मियों के साथ ऐसा ही कर चुके हैं। इधर इस मामले का संज्ञान सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने भी लिया है। उनका कहना है कि वीडियो के आधार पर दोनों को तलब किया गया है। पूरे मामले की गहराई से जांच कराई जा रही है।