मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा क्षेत्र के तिगजा गांव के समीप तिगजा-बरसैता माइनर टूट जाने से अगल बगल सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो गया। हनुमान गढ़ चौराहे के आसपास सड़क के किनारे लबालब नहर का पानी भरा हुआ है। बता दें कि अप्रैल के महीने में पशुओं व पक्षियों को पीने के लिए पर्याप्त पानी व किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए नहरों में पानी छोड़ा गया है। लेकिन विभागीय अधिकारी व स्थानीय ठेकेदार की लापरवाही के चलते तिगजा-बरसैता माइनर करदहा गांव व हनुमान गढ़ चौराहे के पास टूट गई और हर जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।
बता दें कि माइनर की पटरी करदहा गांव व तिगजा गांव के पास एकदम पतली होकर टूट गई है। जो धान व गेंहू की खेती के समय भी उक्त माइनर टूट जाती थी जिससे किसानों का काफी नुकसान हो जाता था। लेकिन विभागीय अधिकारियों की नाराज़गी के चलते तिगजा-बरसैता माइनर की पटरी को ठीक नही कराया गया। जिससे एक सप्ताह से नहरों में पानी बह रहा है जिससे कमजोर होने की वजह से उक्त माइनर टूट गई। तिगजा व हनुमान चौराहे के पास सैकड़ों बीघा जमीन मे लबालब पानी भरा हुआ है। जिसके कारण आगे के गांवों में पानी नही पहुंच पा रहा है। उक्त टूटी माइनर का विभाग को भनक तक नहीं है कि पानी कहां जा रहा है और कहां जाना चाहिए। टूटी माइनर को लेकर स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों के प्रति नाराज़गी जाहिर की है।