मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बकुलिया गाँव में विवाहिता मीना देवी का शव पोस्टमार्टम से लौटने के बाद ससुराल व मायके पक्ष के लोगों में जमकर मारपीट होने के मामले में मायके पक्ष के तहरीर पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है । मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के बकुलिया गाँव में अमरेश यादव की पत्नी ने पारिवारिक कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।
मेजा थाना क्षेत्र के कुर्की कला गाँव निवासी मीना के चचेरे भाई रमेश यादव के तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया था । बुधवार सायं पोस्टमार्टम से शव वापस लौटने पर एंबुलेंस के साथ मीना के भाई दिनेश यादव व उनके परिवार के लवकुश, राहुल, सुनील व रमेश बकुलिया गाँव अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आये । दिनेश ने थाने में तहरीर दी कि बकुलिया पहुंचते ही मीना के ससुर देव नरायन यादव, पति अमरेश यादव, जेठ रामानंद यादव व रामानंद के लड़के मनीष, गोलू व ननकऊ यादव गालियाँ देते हुए पथराव करते हुए लाठी डंडे से मायके पक्ष के लोगों को पीटकर भगा दिया और दोबारा गाँव आने पर जान से मारने की धमकी दी । मायके पक्ष के सभी चोट हिल किसी तरह जान बचाकर सुरक्षा की गुहार में थाने पहुंचे। तहरीर पर पुलिस ससुर, पति, जेठ सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।