प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनापार इलाके के नैनी मे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बृहस्पतिवार दोपहर नैनी के चाका गांव निवासी बृजेश सिंह (40) की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। वह अपने बच्चे को स्कूल से लेने जा रहे थे तभी मल्हरा रेलवे क्रासिंग के पास बाइक सवार बदमाशों ने बगल में आकर गोली मार दी जिससे घटनास्थल पर ही बृजेश सिंह की मौत हो गई। सुचना पर मौके पर एसपी यमुनापार और सीओ पहुंचकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। चाका गांव निवासी बृजेश की हत्या की सुचना पर वहां भीड़ लग गई। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पुलिस को कारतूस का खोखा मिला है। पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों से बातचीत की जा रही है। फिलहाल कातिलों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।