प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में आशीष पटेल प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयागराज प्रथम आगमन पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन आज 12 मई 2022 को अपना दल एस के कार्यकर्ताओं ने बेहद हर्षोल्लास है एवं स्वागत अभिनंदन के लिए राष्ट्रीय सचिव राजेश पटेल उर्फ बुलबुल ने अपना दल एस के कार्यकर्ताओं द्वारा अपील किया गया है। गौरतलब है कि क्षेत्र एवं शहरों में जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर लगाकर सम्मान के लिए कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूरी तरह से तन्मयता से जुटे नजर आ रहे। राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस ने प्रयागराज के कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया है।