मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा थाने में व्यापार मंडल की बैठक की गई, जिसमें पुलिस व व्यापारियों ने एक दूसरे को सुझाव दिया। इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार ने काली मां के चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे निगरानी ठीक तरीके से करने की अपील की , ताकि चौराहे पर होनी वाली घटनाओं का पता चल सके। मांडा, भारतगंज, हाटा, खवास तारा, सुरवादलापुर आदि बाजारों में सरकारी आदेशों का तनिक भी पालन नहीं हो रहा, बाजारों में सड़क की पटरियों पर ठेले, खोमचों का कब्जा रहता है, जिससे आवागमन भी बाधित होता है । व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि जब व्यापारी विरोध करते हैं , तो उल्टे खरी खोटी सुननी पड़ती है। दुकानों के साथ अवैध रूप से संचालित वाहन स्टैंड भी जाम की वजह है। मस्जिदों व मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए इंस्पेक्टर मांडा ने व्यापारियों से आग्रह किया कि मस्जिद व मंदिर से लाउडस्पीकर हर हाल में हटा लें, क्योंकि शासन द्वारा यह निर्देश दिया गया है कि मंदिर व मस्जिद में कहीं भी किसी भी प्रकार का लाउडस्पीकर नहीं रहेगा । इस बैठक का संचालन थाने के वरिष्ठ दरोगा रामकेवल यादव ने किया । बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजन केसरी , कोषाध्यक्ष अजीत केसरी, महामंत्री रमा शंकर प्रजापति , सचिव मुकेश कुमार , विष्णु गुप्ता, संदीप द्विवेदी ,अंकित केसरी, विजय प्रजापति , रोहित केसरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।