मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
अनियंत्रित मैजिक गाड़ी से साइकिल से जा रहा वृत्त टक्कर से वृद्ध घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के मेडरा गांव निवासी रमाकांत तिवारी(65) गुरुवार को निमंत्रण में जा रहे थे। जब वह जफरा पहाड़ी के पास पहुंचे सामने से आ रही अन्य अनियंत्रित मैजिक गाड़ी की जोरदार टक्कर से घायल हो गए।घटना गुरुवार दोपहर एक बजे की है। घायल के बेटे प्रदीप कुमार ने मांडा थाने में मैजिक गाड़ी का नंबर सहित अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है। थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक उसके पिताजी रमाकान्त तिवारी साइकिल से टीसेनतुलापुर रिस्तेदारी में जा रहे ये। जब ये जफरा (पहाड़ी) के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही मैजिक गाडी का ड्राइवर अत्यधिक तेजी और लापरवाही पूर्ण चला रहा था।
गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण साइकिल से जा रहे मेरे पिता जी को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण कुछ देर तक गाड़ी के साथ मेरे पिता जी घसीटते रहे। जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े और गंभीर चोटे आई है। बेहोशी हालत में उन्हें सी एच सी मेजा ले जाया गया। वहा से डाक्टरों से उन्हें स्वरूपरानी के लिए रेफर कर दिया। घायल का मोबाइल व 4 हजार रुपए भी गायब हो गया। फिलहाल डाक्टर के मुताबिक घायल के बाएं पैर में फैक्चर हो गया है और पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई है।घायल रमाकांत का स्वरूपरानी अस्पताल में इलाज चल रहा है।