Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महिला आरक्षियों ने विक्षिप्त युवती को किया परिजनों के सुपुर्द

sv news


राबर्ट्सगंज पुलिस के पास निजी नंबरों पर संपर्क साधने से मिली सफलता 

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाने में तैनात दो महिला सिपाही नेहा तिवारी तथा बंदना ने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव की एक मिसाल पेश की है, जिनकी एक ज़िद ने एक परिवार की खुशियां लौटा दी। दरअसल बीते बुधवार की रात्रि इन दोनों महिला सिपाहियों को सड़क के किनारे एक विक्षिप्त युवती जाते दिखाई दी। महिला सिपाहियों ने युवती को थाने ले आई और उसका हाल-चाल जानना चाहा, लेकिन विक्षिप्त युवती कुछ बताने की स्थिति में नहीं थी। अगली सुबह बदहाल स्थिति में रही युवती को नहला धुलाकर नए कपड़े पहनाए गए। दोनों महिला सिपाहियों ने बड़े ही सूझबूझ से उसका अता-पता जानने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद युवती ने अपनी जुबान से प्रियंका और राबर्ट्सगंज का नाम लिया। 

दोनों महिला सिपाहियों ने थाना राबर्ट्सगंज में फोन कर किसी महिला के गुमशुदगी की जानकारी ली, लेकिन थाने से किसी युवती के लापता होने की लोकेशन नहीं मिली। उक्त युवती बार-बार रावटसगंज का नाम लेती रही। फिर क्या, दोनों महिला सिपाहियों ने राबर्ट्सगंज के दर्जनों निजी नंबरों पर ताबड़तोड़ फोन कर वहां हलचल पैदा कर दिया। इधर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों महिला सिपाहियों ने हार नहीं मानी, उनकी विक्षिप्त युवती को घर से मिलवाने की जिद ने आखिरकार रंग ला दिया। गुरुवर शाम को पहुंचे पिता राजकुमार ने मानसिक रूप से अस्वस्थ लापता पुत्री की पहचान कर खुशी-खुशी घर ले गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad