Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तीन दिवसीय बाबा मस्तान शाह के उर्स मेले में रही भारी भीड़

SV News

मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। कोरोना के चलते दो साल बाद मांडा खास स्थित हजरत मस्तान शाह बाबा के मजार पर तीन दिवसीय उर्स का मेला शनिवार रात से शुरू हुआ, जो सोमवार रात तक चलेगा।

SV News

भरारी लालगंज मार्ग के किमी दो पर स्थित मांडा खास पहाड़ पर मस्तान शाह बाबा के विख्यात मजार पर शनिवार रात से तीन दिवसीय उर्स का मेला शुरू हुआ । रामपुर के सैयद मुकीमुर्रहमान, फरुखाबाद के शकील अरसी साहब, कुंडा के आसिफ रजा व भोपाल के मोकर्रम अली वारिस की तकरीर व कव्वाली पूरी रात शमां बांधे रही । हजारों लोगों ने मेले में शिरकत किया। यह उर्स का मेला तीनों दिन रात में ही होता है। मेले में दूर दराज से तमाम लोग मन्नतें मांगने व मन्नत पूरी होने पर बाबा के दरगाह पर चादरपोशी के लिए आते हैं। मेले में झूले, दुकानें आदि आकर्षण का केंद्र रहती हैं।

SV News

पहाड़ पर और रात में मेला होने के कारण रिजर्व पुलिस लाइंस के भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों के साथ इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार, चौकी इंचार्ज भारतगंज आशीष कुमार राय सहित मांडा थाना, दिघिया व भारतगंज चौकी के दरोगा, सिपाही, महिला सिपाही व तमाम होमगार्ड के जवान एहतियातन डटे रहे । मेले का समापन सोमवार रात कव्वाली के बाद होगा। कराना के चलते दो साल बाद उर्स का मेला आयोजित हो पाया, जिससे इस बार बच्चों व महिलाओं में काफी उत्साह रहा । पुलिस के अलावा मेला इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्य भी मेले के सुचारू रुप से संचालन के लिए मेले की व्यवस्था में लगे रहे । पूरी रात मेले में आने जाने वालों की भारी भीड़ रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad