मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मांडा खास स्थित बाबा मस्तान शाह के उर्स मेले से लौट रहे युवक पर कुछ लोगों ने पहाड़ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। युवक को मांडा सीएचसी से एसआरएन प्रयागराज इलाज हेतु भेजा गया। भारतगंज कस्बे के वार्ड चार कदम रसूल मोहल्ला निवासी अयान खां (22) मांडा खास स्थित मस्तान शाह बाबा के मजार पर आयोजित उर्स मेले से जियारत करके देर रात अपने घर लौट रहे थे। मजार से कुछ दूर पहाड़ पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश में गालियाँ देते हुए अयान पर चाकुओं से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया। मेले के तमाम जायरीन घायल अयान को मांडा सीएचसी ले गये । प्राथमिक उपचार के बाद घायल अयान को इलाज हेतु स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज भेजा गया।