नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)। ईद के त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट है। क्षेत्राधिकारी करछना राजेश यादव के नेतृत्व मे पुलिस ने नैनी मे पैदल गस्त किया और लोगों से ईद के त्योहार पर शांति के साथ त्योहार मनाने की अपील की। पैदल गस्त मे बी के सिंह थानाध्यक्ष नैनी, चौकी प्रभारी विपिन कुमार पाल रहे। वहीं एग्रीकल्चर महेवा प्रभारी के साथ बैठकर हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री दिनेश यादव व मिशन इनफार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर एवं आचार्य विनोद द्विवेदी संरक्षक, राजेश सोनी प्रदेश महासचिव, प्रदीप भारतिया प्रदेश सचिव के साथ हुई बैठक मे चौकी प्रभारी विपिन कुमार पाल अपने हमराहीयों के साथ सुरच्छा व्यवस्था को कड़ी निगाह रखते हुये पैदल गस्त करते हुये सारा महेवा, खान चौराहा मडौका रोड, टी सी आई चौराहा पैदल भ्रमण किया।