मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश पटेल (30) पुत्र कमलेश्वर पटेल निवासी पहाड़पुर निवैया बीती रात्रि बाइक से घर जा रहा था जैसे ही वह मेजारोड ओवरब्रिज के ऊपर पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।