यमुनापार, प्रयागराज (अभिषेक मिश्रा)। विगत पांच वर्षों से गायब महिला अर्चना पाल को आखिर जमीन निगल गई या आसमां..? परिजनों ने खोजबीन में रात-दिन एक कर दिया लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है।
बता दें कि अर्चना पाल पुत्री रामपति पाल निवासी चक सुल्तान उर्फ नेवादा थाना मऊआइमा पिछले पांच साल पूर्व लापता हो गई थी जिसका कुछ पता न चलने से परिजनों ने एक बार फिर उम्मीद जगाई है और खोजबीन शुरू किया है। जो सन 2017 से लापता है। लापता महिला के मायके वाले लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रहा है।