मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। दो साल पहले शादी के बाद भी पत्नी के अक्सर मायके रहने से क्षुब्ध युवक ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी । ससुरालियों की सूचना पर गंगाघाट पहुँच पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु शहर भेजा ।
थाना क्षेत्र के बरहा कला गाँव निवासी दयाशंकर पासी के बेटे पुष्पराज (22) ने सोमवार रात अपने कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी । मंगलवार सुबह जब परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा, तो पुष्पराज की मौत हो चुकी थी । परिजन अंतिम संस्कार हेतु बिना पुलिस को सूचना दिये नरवर चौकठा गंगाघाट ले गये, लेकिन तब तक प्रयागराज के छिबैया झूंसी से युवक के ससुराल के लोग गंगाघाट पहुंचे। ससुराल के लोगों ने युवक की हत्या रहस्यमय बताते हुए मामले की जानकारी मांडा इंस्पेक्टर अरुण कुमार को दी । सूचना पर इंस्पेक्टर मांडा, चौकी इंचार्ज दिघिया राम बहादुर दल बल के साथ गंगाघाट पहुँच शव अपने कब्जे में लेकर दिघिया चौकी लौटे । घटना को लेकर युवक के पिता ने थाने में तहरीर दी और पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु शहर भेजा ।
पुष्पराज चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था और घर पर ही पिता के साथ खेती किसानी करता था । दो साल पहले प्रयागराज के छिबैया झूंसी की प्रियंका भारती से उसकी शादी हुई थी । मोहल्ले के लोगों ने जानकारी दी कि दो साल से शादी के बाद भी प्रियंका ससुराल बहुत कम आती थी, ज्यादातर झूंसी में ही रहती थी । घटना के समय भी वह झूंसी में ही थी । आत्महत्या का कारण चाहे जो भी हो । इंस्पेक्टर मांडा अरुण कुमार का कहना है कि पुष्पराज के पिता के तहरीर पर शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु शहर भेजा गया है। तहरीर में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।