मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। नगर पंचायत भारतगंज के ईओ ने कस्बे में पालिथिन प्रयोग करते सात दुकानदारों से 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
नगर पंचायत भारतगंज के ईओ स्वतंत्र प्रताप सिंह ने कर्मचारियों व पुलिस संग प्रतिबंधित पालिथिन प्रयोग पर अभियान चलाया। इस दौरान सात दुकानदारों से 27 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। अभियान में नगर पंचायत के सफा
ई नायक मोहम्मद शाहिद, कार्यालय सहायक अजीत कुमारकुमार तिवारी, राजेश्वर यादव, गणेश द्विवेदी व भारतगंज चौकी के पुलिस कर्मी शामिल रहे।