मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। बारात में आये अगुआ की बाइक अज्ञात चोरों ने गायब कर दी । पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भदोही जनपद के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के तिलंगा शिव रामपुर गाँव निवासी रविंद्र कुमार मिश्रा नौ मई को थाना क्षेत्र के कनेवरा गाँव में लौधर शुक्ल के यहाँ बारात में आये थे। वे शादी के अगुआ भी थे । बारात विदा होने के बाद रविंद्र की बाइक गायब थी । अपने स्तर से खोजबीन के बाद भी जब उनकी बाइक नहीं मिली, तो उन्होंने मंगलवार सायं थाने में तहरीर दी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।