मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। सात कोस लंबे गोवर्धन पर्वत को लोक कल्याण के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने सात दिनों तक अपनी ऊंगली पर उठाये रखा । प्रजा की रक्षा के लिए राजनेताओं को भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र से शिक्षा लेनी चाहिए। उक्त विचार क्षेत्र के बनवारी खास गाँव में देवी प्रसाद दूबे व प्रेम कली दुबे के आवास पर चल रहे भागवत् कथा के पांचवे दिन कथावाचक आचार्य हरिहर नाथ महाराज ने व्यक्त किया। कथाक्रम में उन्होंने नंदोत्सव, माखन चोरी और गोवर्धन पर्वत पूजा की कथा विस्तार पूर्वक कहा । कथा के अंत में आयोजक देवी प्रसाद दुबे ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान संघ मांडा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमणि द्विवेदी, विद्या कांत दुबे, शिव सागर दुबे, कमला शुक्ल, रंगनाथ दुबे, माता सेवक, अशोक सिंह, गणेश दुबे आदि तमाम लोग मौजूद रहे ।