मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उज्ज्वला योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, इससे तमाम गरीब परिवार लाभ उठा रहे हैं।
उक्त विचार मांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गजाधरपुर में उज्जवला दिवस के अवसर पर रविवार को बतौर मुख्यातिथि विधायक कोरांव राजमणि कोल ने व्यक्त किया। बतौर विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृज भूषण पांडेय भी मौजूद रहे । कृपा शंकर इंडेन गैस एजेंसी के प्रबंधक श्री कृष्ण तिवारी के नेतृत्व उज्जवला दिवस मनाया गया, जिसमें सभी ग्रामवासियो को एलपीजी सुरक्षा संगोष्ठी एवं विधायक द्वारा उज्जवला वितरण किया गया । उक्त कार्यक्रम में गोविन्द मिश्रा, प्रभा शंकर शुक्ला, मंगला प्रसाद शुक्ला, सर्वेश शुक्ला,शेष धर पांडेय सहित गाँव व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे ।