मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। मुफ्त में नमकीन न देने पर आधा दर्जन दबंगों ने दुकानदार को पीटा । पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बलबा सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
थाना क्षेत्र के पयागपुर गाँव निवासी सुशील कुमार गुप्ता ने थाने में तहरीर दी कि गुरुवार दोपहर दो बजे अड़ार गाँव निवासी साजिद अली व शहजाद अली चार अज्ञात लोगों के साथ उसकी चिलबिला बाजार स्थित मिठाई व नमकीन की दुकान पर आये और नमकीन लेकर बिना दाम दिये जाने लगे । जब दुकानदार ने नमकीन का दाम मांगा, तो भद्दी भद्दी गालियाँ देते हुए सभी उसे पीटने लगे । इस दौरान दुकान का सामान भी तहस नहस हुआ । थाने जाने पर दबंगों ने जान से मारने की धमकी भी दी । तहरीर पर पीड़ित का मांडा सीएचसी में डाक्टरी जांच व इलाज कराकर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है ।