मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मुख्यमंत्री की 100 दिवसीय अग्नि सचेतक योजना के तहत मेजा ब्लॉक मे अग्निशमन अधिकारी ने बुधवार को आग से बचाव के लिए मेजा क्षेत्र के व्यापारियों व आमजन को जागरूक किया। लोगों को आग लगने पर बचाव करने के तरीके बताए। अग्निशमन अधिकारी मेजा धर्मेन्द्र कुमार यादव व फायर कर्मियों ने व्यापारियों व आमजन को अग्निसुरक्षा के उपाय से प्रशिक्षित किया। आग लगने के कारणों, आग की प्रवृत्ति और आग से बचाव के तरीकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि बिजली वायरिंग, रसोई गैस लीकेज, शार्ट सर्किट आदि से आग लगने का खतरा अधिक रहता है। सावधानी बरतने से आग लगने की घटनाओं को कम किया जा सकता है। यदि आग ठोस पदार्थ में लगी हो तो इसे पानी के साथ बुझाना चाहिए। किसी तरल पदार्थ में लगी आग को पानी से न बुझाएं। इसके लिए सिलेंडर के रूप में आसानी से उपलब्ध झागयुक्त अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करना चाहिए। फायर कर्मियों ने बताया कि लोगों को दुकानों, घरों में अग्निशमन यंत्र रखना चाहिए। इससे आगजनी की घटना के वक्त उस पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। अग्निशमन अधिकारी ने लोगों को बताया कि आग लगने पर घबराएं नहीं और बुझाने का प्रयास करें और तत्काल फायर सर्विस डायल 112 व फायर स्टेशन मेजा के सीयूजी नंबर 9454418564 पर डायल कर सूचित करें। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों के साथ फायर सर्विस की टीम के जीतनारायण, सुनील, देवेन्द्र, रामकुमार, जगन्नाथ रहे।