प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ मे एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई और सड़क किनारे खेत में शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है। हत्या किसने और क्यों की अभी अभी यह राज ही है। पुलिस तहकीकात कर रही है। प्रतापगढ़ में पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गड़ौरी खुर्द निवासी सलमान खान (25) पुत्र मोहम्मद अजीज मंगलवार की शाम को घरवालों से दावत में शामिल होने वीरापुर जाने की बात कहकर निकला था। रात में वह घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। खोजबीन शुरू हुई लेकिन पता नहीं चला। सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ गांव के पास एक युवक की सड़क किनारे खेत में लाश लोगों ने देखी। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। इसी बीच सूचना पाकर रानीगंज थाने की पुलिस भी पहुंची। सलमान की धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई थी। कुछ दूर पर लावारिस हाल में बाइक पड़ी मिली। पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस किया तो उससे पहचान सलमान खान के रूप में हुई। पुलिस ने सलमान के घरवालों को घटना की सूचना दी। बिलखते हुए वे मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धारदार हथियार से वार करके युवक की हत्या की गई है। प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।