लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। लालापुर तरहार क्षेत्र के ओठगी तरहार गांव में बीती रात तेजयी प्रजापति/बड़कू प्रजापति जिनके बेटी की बारात जमुनापार से बड़े धूमधाम से आई विवाह प्रकिया में द्वारपूजा, चढ़ाव प्रकिया संपन्न हुई। उसके बाद विवाह प्रकिया शुरु ही होने पर दूल्हा अचानक गिर गया बेहोश हो गया मुंह से झाग निकलने लगा। यह देखते ही लड़की पक्ष के लोग हंगामा खड़ा कर दिया कि दूल्हे को मिर्गी का दौरा आता है। यह बात लड़के पक्ष के लोगों ने लड़की पक्ष को नहीं बताया था लड़की के पिता अति गरीब हैं पता नहीं कैसे किस तरह व्यवस्था बनाके बाइक भी दूल्हे के नाम खरीदी गई थी सभी के अरमानों पर पानी फिर गया अब क्या होगा। एक बार किसी तरह से लड़की के पिता तेजयी ने मेहनत मजदूरी करके एक एक पैसा बेटी के शादी के लिए इकट्ठा करके खर्च कर दिया।