मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
प्रेम, भाईचारा व बंधुत्व का पर्व ईद-उल-फितर मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जहां हर ओर जश्न का माहौल रहा वहीं ईद की नमाज पढ़ी गई, उसके बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर पर्व की बधाई दी। नमाज के बाद मुस्लिम बंधुओं ने मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ मांगी। सुबह से ही मुस्लिम भाइयों ने नए कपड़े पहनकर मस्जिदों व ईदगाहों पर जाकर ईद की नमाज पढ़ी। सुरक्षा के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।क्षेत्र के विभिन्न मस्जिदों में नमाज के लिए लोग जुटे।मस्जिदों के पास मेले जैसा दृश्य रहा।सुबह 9 बजे मस्जिदों में जाकर मुस्लिम भाइयों ने ईद की नमाज पढ़ी। क्या बूढ़े,क्या जवान और क्या बच्चे सभी एक दूसरे से गले मिलकर अपने शुभचितकों के घर जाकर मीठी सेवई का भरपूर आनंद लिया।