कोरांव पुलिस लगातार रुप से अपराधियों के विरूद्ध सख्त, रही कार्यवाही
कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार पाण्डेय के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी मेजा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को एक बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की गई। जानकारी के अनुसार इलाके के सेमरी बाघराय गांव निवासी सनुप कुमार पुत्र राज कुमार सिंह उर्फ नागर व अनिल कुमार सिंह उर्फ बब्बन पुत्र रामाश्रय सिंह उर्फ कल्लू लूट व हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त थे और पुलिस के हाथ नहीं लग सके थे। अभियुक्त सनुप कुमार का आपराधिक इतिहास भी चर्चित रहा है जिसके विरुद्ध स्थानीय थाने में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। वांछित उपरोक्त दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी न हो पाने के कारण विभागीय उच्च अधिकारियों ने 25 - 25 हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त घोषित कर दिया। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा उपरोक्त दोनों इनामिया अभियुक्तों को इलाके के गिरगोंठा नहर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाने ले आने के बाद अग्रिम समुचित कार्यवाही की गई। फिलहाल जबसे नवागत प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र कुमार सिंह ने थाने की कमान संभाली है लगातार रुप से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने हेतु हरसंभव कोशिश की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी कर सलाखों के पीछे धकेला जा रहा है। मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा और किसी भी दशा में अपराधों को पनपने नहीं दूंगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक वंश नारायण सिंह हेड कांस्टेबल भरत सिंह गौतम सिंह अखिलेश यादव मौजूद रहे।