प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर शनिवार को समय करीब प्रातः 4.45 बजे थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बौड़ई मोड़ स्थित नहर किनारे हाईटेंशन लाईन के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी 01 मोटरसाइकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा करने पर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान उक्त बदमाशों में से 01 के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, उक्त घायल को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है । पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त ने अपना नाम आजम राईन पुत्र स्व0 हफीजउल्ला निवासी जमीलाबाद कस्बा थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज तथा दूसरे बदमाश ने अपना नाम मो0 सुहैल पुत्र मो0 इकबाल निवासी ग्राम सराय अब्दुल मलिक थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज बताया जो कि थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-012/2026 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त है ।
उल्लेखनीय है कि 08.01.2026 समय 00.09 बजे को शनि सोनी पुत्र अंकित सोनी निवासी मोहल्ला जमीलाबाद कस्बा व थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज द्वारा 07.01.026 समय 19.20 बजे शाम के करीब विपक्षीगण 1. आजम राईन पुत्र स्व0 हफीजउल्ला उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मोहल्ला जमीलाबाद कस्बा व थाना फूलपुर प्रयागराज व 2. मो0 सुहैल पुत्र मो0 इकबाल उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम सराय अब्दुल मलिक थाना फूलपुर कमि0 प्रयागराज व अपने दो साथियों द्वारा वादी को कालर पकड़कर मारना पीटना, जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर करना व गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध का प्रार्थना पत्र दिया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 012/2026 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) BNS 2023 बनाम 1. आजम राईन पुत्र हफीजउल्ला नि0 ग्राम जमीलाबाद थाना फूलपुर प्रयागराज 2. तीन अज्ञात व्यक्ति पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा व पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर विवेक यादव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर जोन के थाना फूलपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-012/2026 धारा 115(2)/352/351(3)/109(1) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित 02 अभियुक्त 1. आजम राईन पुत्र स्व0 हफीजउल्ला निवासी जमीलाबाद कस्बा थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज 2. मो0 सुहैल पुत्र मो0 इकबाल निवासी ग्राम सराय अब्दुल मलिक थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फूलपुर व एस0ओ0जी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को प्रातः करीब 04.45 बजे थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बौड़ई मोड़ स्थित नहर किनारे हाईटेंशन लाईन के पास घटना मे प्रयुक्त 01 मोटरसाकिल वाहन सं0- स्प्लेण्ड UP 73 AB 9639, 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 8 mm, 02 कारतूस .315 बोर, 04 अवैध देशी बम, कुल 1200/- रूपयो के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 012/2026 उपरोक्त में धारा -3/25 आर्म्स एक्ट व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की बढोत्तरी की गयी ।
आजम राईन पुत्र स्व0 हफीजउल्ला उम्र करीब 23 वर्ष नि0 मोहल्ला जमीलाबाद कस्बा व थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज । मो0 सुहैल पुत्र मो0 इकबाल उम्र करीब 20 वर्ष नि0 ग्राम सराय अब्दुल मलिक थाना फूलपुर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
माल बरामदगी आजम राईन उपरोक्त:-01 अवैध तमन्चा देशी 0.315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 8 mm नाजायज व 02 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर 8 mm नाजायज व एक अदद मोटर साइकिल घटना में प्रयुक्त व नगद 700/ रुपये ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम, उ0नि0 उ0नि0 उमेश कुमार सिंह, प्रभारी चौकी कस्बा,उ0नि0 सुखचैन तिवारी,उ0नि0 सौरभ शुक्ला,उ0नि0 आदर्श मौर्या थाना,उपनिरीक्षक रामानुज सिंह, हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह,हे0का0 रविंद्र यादव,हे0का0 राम एकबाल,हे0का0 ब्रिजेश सिंह,का0 विशाल कुवर,का0 समीर प्रताप सिंह, का0 पीयूष पंकज चौहान,का0 अविनाश कुमार,का0 संजय यादव थाना,का0 विनोद कुमार, का0 सौरभ यादव, एस0ओ0जी0 गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

