Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

भाई के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी पर अब तक नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

SV News

चेक जारी करने के बाद भुगतान पर लगा देता है रोक , पीड़ित परेशान

कोरांव, प्रयागराज (सत्यम तिवारी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कोरांव स्थित शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति बीते वर्ष भर से ज्यादा समय से धोखाधड़ी करने वाले सगे भाई से परेशान है जिसकी शिकायत किए जाने के बाद भी अब तक न तो पीड़ित की समस्या का समाधान कराया जा सका और न ही धोखाधड़ी के आरोपी पर केस दर्ज किया जा सका। जानकारी के अनुसार जनेश्वर सिंह नागेश्वर सिंह और कामेश्वर सिंह पुत्रगण राज करन सिंह तीनों सगे भाई हैं। पिता की मौत के बाद तीनों भाइयों के बीच गांव टीकर मर्यादपुर के जमीन जायदाद का बंटवारा सगे संबंधियों एवं संभ्रांतजनों के बीच किया गया। बड़े भाई जनेश्वर सिंह को बेटी की शादी करने के लिए कस्बा कोरांव स्थित अपने हिस्से की जमीन का टुकड़ा बेचने की नौबत आ गई। जमीन बेचने को लेकर छोटा भाई कामेश्वर सिंह बड़े भाई जनेश्वर सिंह को परेशान करने लगा और कहा कि हमारे हिस्से की जमीन को मां से मेरे नाम बैनामा करवा दो तब जमीन बिकेगी। इतना ही नहीं बेटी की शादी को लेकर परेशान बड़े भाई जनेश्वर सिंह से यह भी कहा कि बैनामा का खर्च भी तुम उठाओ। जनेश्वर सिंह ने मजबूरी में ऐसा ही किया और स्टैम्प खरीदा किन्तु समाजिक पंचायत के तहत मामला हल हो गया और स्टैम्प वापस हुआ जिसकी धनराशि कुछ प्रतिशत कटौती कर कामेश्वर सिंह की पत्नी के खाते में वापस हुई। खाते में रुपया वापस होने के बाद पंचों के कहने पर कामेश्वर सिंह चेक तो जारी कर दिया किन्तु चेक बाउंस हो गया। अब वर्षों से कामेश्वर सिंह अपने बड़े भाई जनेश्वर सिंह को रुपए नहीं लौटा रहा है और परेशान कर रहा है। मामले की शिकायत पीड़ित जनेश्वर सिंह ने इलाकाई पुलिस से किया तो पुनः चेक जारी किया और फिर भुगतान पर रोक लगा दी। कामेश्वर सिंह लगातार रुप से कूटरचना कर बड़े भाई जनेश्वर सिंह के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। पीड़ित जनेश्वर सिंह ने इलाकाई पुलिस सहित क्षेत्राधिकारी मेजा से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है किन्तु अब तक न तो पीड़ित को रुपए वापस मिले और न ही आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया जा सका जिससे पीड़ित बेहद परेशान नजर आ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad