मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के पौसिया दुबे गांव के समीप कार व बाइक की जबरदस्त टक्कर मे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन गांव निवासी दो युवक अपाचे बाइक से मेजा की तरफ जा रहे थे कि जैसे ही वह पौसिया दुबे गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अल्टो कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार के भी परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन मे स्थानीय लोगों ने बाइक सवार घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं कार चालक कार लेकर भागने में सफल रहा। समाचार लिखे जाने तक घायलों का नाम स्पष्ट नही हो सका।