अतिक्रमियों को दी हिदायत, कहा उलंघन होने पर होगी कार्रवाई
प्रयागराज (अनिल कुमार)। नैनी थाना क्षेत्र के महेवा टी सी आई चौराहे पर नगर निगम इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल ने अतिक्रमण लगाए लोगों की दुकान को पीछे कराया। वहीं सभी को हिदायत देते हुए नगर निगम अधिकारी एवं चौकी इंचार्ज ने कहा कि अतिक्रमण कर उलंघन करने वाले पर कार्रवाई होगी। खान चौराहा से लेकर महेवा टी सी आई व महेवा पर जो लोगों ने सरकारी अबैध तरीके से जमीने कब्ज़ा किया है वह सभी दुकानदार, व्यापारी, ग्रामीणवासी, जगह तत्काल छोड़ दें नहीं तो अतिक्रमण करने के उपरांत भी चालान किया जाएगा। यदि किसी ने शासन प्रशासन की बातों को नही माना और जमीन नहीं खाली किया तो प्रशासन उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करेगी।