भीरपुर, प्रयागराज (रमेश पटेल) - शासन की मंशा के अनुरूप जल संरक्षण व वातावरण को बेहतर बनाए रखने को लेकर अमृत सरोवर के तहत विकासखंड करछना के कबरा, बस्तर व सरहा गांव के 3 तालाबों को नामित किया गया है। इस योजना के तहत पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। शुक्रवार को क्षेत्र के कबरा गांव में खंड विकास अधिकारी रामविलास राय, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार द्विवेदी, एडीओ पंचायत विवेक मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरोवर का भूमि पूजन का कार्य किया गया। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि जल संरक्षण जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिसको ध्यान में रखते हुए अमृत सरोवर के तहत तालाबों को विकसित कीया जा रहे हैं। यह आने वाले समय में जल की कमी से लड़ने में भी उपयोगी साबित होगी। सरोवर को भव्य सुंदरता के लिए चारों तरफ बरगद, पीपल, पाकर, जामुन, नीम, पौधों का पौधरोपण के साथ पक्के घाटों का भी निर्माण किया जाएगा। जिसकी रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की होगी। जिस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रामेश्वर सिंह, ह्रदय नारायण सिंह, मनरेगा प्रभारी मनीष शुक्ला, समाज कल्याण अधिकारी विजय शंकर यादव, ग्राम प्रधान सुरेश पांडे, अवतार किशन, बाबूलाल, चंद्र प्रकाश तिवारी,प्रदीप पाठक, व बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।