प्रयागराज (राजेश सिंह)। युवाओं के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है और अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई है। जिससे की किसी भी प्रकार का आंदोलन न होने पाए। अग्निपथ योजना को लेकर जिले में सोमवार को प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर रेलवे व बस स्टेशन छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सभी जगह पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इसके अलावा हंडिया व फूलपुर (जहां विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है) में अतिरिक्त फोर्स के साथ ही पीएसी भी लगाई गई है। इन सबके अलावा चार कंपनी फोर्स को पुलिस लाइन में रिजर्व में रखा गया है। जिससे किसी भी आपात स्थिति से समय रहते निपटा जा सके। देश के कई राज्यों में मचे बवाल को देखते हुए जिले में भी माहौल बिगड़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। यहां तैयारी करने वाले छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
उधर दो दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक मैसेज ने पुलिस अफसरों के होश उड़ा दिए। इस मैसेज में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन के लिए 20 जून को हंडिया में युवाओं से एकजुट होने की अपील की गई थी। इसी तरह एक मैसेज में फूलपुर में विरोध प्रदर्शन की बात लिखी थी। इसी के चलते पुलिस रविवार को तैयारियों में जुटी रही। प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सभी रेलवे और बस स्टेशनों को एक दिन पहले ही छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां संबंधित थानों की फोर्स को लगाया गया है। उधर हंडिया व फूलपुर में पीएसी को भी तैनात किया गया है। उधर चार कंपनी फोर्स को पुलिस लाइन में रिजर्व में रखा गया है। इस टीम को दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है। शहर के छात्र बाहुल्य इलाके बघाड़ा और सलोरी छावनी में तब्दील कर दिए गए हैं। यहां पर अफसरों ने डेरा डाल दिया है। हंडिया और फूलपुर में विशेष चौकसी की गई है। अग्निपथ बवाल मामले में प्रशासन अलर्ट है। कहीं पर ही छात्रों को एकत्र नहीं होने दिया जा रहा है। बवाल की आशंका को देखते हुए चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। पुलिस अफसर भ्रमण पर हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आसपास फोर्स तैनात
अग्निपथ योजना के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के द्वारा बवाल की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। खुफिया विभाग से मिले इनपुट के आधार पर अधिकारी सतर्क हो गए हैं। इविवि के छात्रों के द्वारा आंदोलन की तैयारी की सूचना मिली थी। इसके बाद फोर्स तैनात कर दिया गया है। छात्रों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस के साथ ही जीआरपी को भी अलर्ट कर दिया गया है। हंडिया और फूलपुर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। उधर, बवाल की आशंका के मद्देनजर खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इंटेलिजेंस के साथ एलआईयू को भी इनपुट जुटाने के लिए लगाया गया है। फिलहाल चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। निगरानी की जा रही है।