मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। अग्निपथ को लेकर चल रहे बवाल की आंच मेजा तक न पहुंचे इसके लिए तहसील प्रशासन पूरी तरीके से सतर्कता बरत रही है। मेजा में अग्निवीर भर्ती मामले को लेकर बवाल न हो इसके लिए प्रशासन अलर्ट है।
सोमवार को भारत बंद के मद्देनजर उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडे, क्षेत्राधिकारी मेजा अमिता सिंह मेजारोड रेलवे स्टेशन पर भ्रमण किया। एसडीएम मेजा विनोद कुमार पांडे ने मेजारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के संबंध में मौजूद पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सतर्क कानून व्यवस्था को बरकरार रखा जाए। क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अग्निपथ मामले में प्रदर्शन की सूचना नहीं है शांति व्यवस्था बनाने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। सतर्कता को लेकर मौजूद पुलिस के जवानों ने रेलवे ट्रैक तथा प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों तक की चेकिंग किया। आगजनी जैसी कोई घटना को लेकर फायर बिग्रेड की टीम मौजूद रही। इस दौरान आरपीएफ के निरीक्षक विजेंद्र कुमार उप निरीक्षक बी.बी. तिवारी मेजारोड चौकी प्रभारी राम भवन वर्मा सहित भारी संख्या में रेलवे व सिविल पुलिस के जवान मौजूद रहे।