मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
बीती रात आए आंधी तूफान व बारिश के चलते मेजा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कई जगह खंभे और तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे लोग परेशान हैं।
क्षेत्र में आये तेज आंधी तूफान से विद्युत व्यवस्था पूर्णतया ध्वस्थ हो गयी है।बीती रात आंधी तूफान के साथ हुई बूंदाबांदी से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं खंभे व तार टूट जाने से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ गई है। पेड़ की डाल टूटने से कहीं तार टूट गये हैं तो कहीं खम्भे टूट गये हैं। आधी तूफान से सबसे अधिक नुकासन विद्युत विभाग का हुआ है। वहीं आम की फसल का भी काफी नुकसान हुआ है। जिससे आम के किसानों को आगे की चिन्ता सताने लगी है। उमस भरी गर्मी के साथ लोगों को पेयजल के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। पंचायतों की अपेक्षा बाजारों में पानी की दिक्कत बढ़ गई है।लोगों को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ रहा है और पानी के लिए लाइन भी लगानी पड़ रही है। हालाकि क्षेत्र में जगह-जगह पेड़ों की डालें टूटने से विद्युत तार टूट गये हैं तो कहीं खम्भे टूट गये हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी लगातार विद्युत आपूर्ति बहाल करने में लगे हुए हैं। संबंधित अधिकारियों की मानें तो जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।