रॉन्ग साइड से जा रही अनियंत्रित डायल हंड्रेड ने पत्रकार को मारी टक्कर, मचा हड़कंप
शराब के नशे में टल्ली रहे डायल 112 कर्मी
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के मेजारोड बाजार के पटेल नगर चौराहे पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब रॉन्ग साइड से जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डायल 112 गाड़ी ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। गनीमत रही की बाइक सवार युवक बाल-बाल बच गया।
बता दें कि मेजा थाना क्षेत्र के पंडित का पूरा गांव निवासी आशीष शुक्ला पेशे से एक दैनिक अखबार के पत्रकार हैं। शनिवार सुबह आशीष शुक्ला घर से अपने ऑफिस मेजा रोड जा रहे थे जैसे ही वह बाजार के पटेल नगर चौराहे पर पहुंचे ही थे कि मिर्जापुर की तरफ से रॉन्ग साइड से आ रहे डायल 112 (0106) ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद भागने की फिराक में रहे डायल 112 को बाजार वासियों ने घेराबंदी कर रोक लिया। रोकने पर वर्दी की रौब दिखाते हुए बाइक सवार पर खुद ही उल्टे बिफर पडा और कानून का पाठ पढ़ाते हुए धमकाने लगा। डायल 112 पर तैनात रहे दरोगा अरूण कुमार राय ने कहा कि मेरी पहुंच ऊपर तक है मेरा कुछ कोई बिगाड़ नहीं सकता धमकाने लगा। डायल 112 की इस कार्यशैली को देखकर बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
वही पीड़ित पत्रकार ने मामले की शिकायत जिले के कप्तान से करने की बात कही। देखा जाए तो डायल 112 आए दिन बाजार में इस तरीके की घटना करते देखे जा सकते हैं। क्या कानून इनके लिए नहीं है यह रॉन्ग साइड से चलें क्या कानून आम जनता के लिए बना हुआ है, पुलिस की इन्हीं सब बातों को लेकर बाजार में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वही मामले की जानकारी पर पत्रकारों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश व्याप्त है।