प्रयागराज (राजेश सिंह/विमल पाण्डेय)। मेजा तहसील सहित सात अन्य गांवों को मेजा विधानसभा में जोड़ने के लिए भाजपा मंडल मंत्री मेजा ने 18 जून 2021 को सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा था। उक्त ज्ञापन पुनः 18 जून 2022 को भेजा गया।
भाजपा मंडल मंत्री मेजा अमरेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकारों की गलत नीतियों के चलते मेजा तहसील को मेजा कानूनगो सर्कल को कोरांव में जोड़ने के कारण मेजा तहसील सहित सात गांव को कोरांव विधान सभा में जोड़ दिया गया। यह सातों गांव (मेंजा, गेदुराही, मेजिया, जमुआ, अतरीअमिलिया, मेडरा व कुर्की कला) मेजा तहसील से जुड़े हुए हैं। कोरांव विधान सभा में दो तहसील आते हैं जबकि मेजा विधानसभा में वर्तमान में एक भी तहसील नहीं है। इन सभी गांव के लोग प्रबल रूप से मेजा तहसील सहित अपने गांव को मेजा विधानसभा में जुड़वाना चाहते हैं, यदि यह कार्य हो गया तो भारतीय जनता पार्टी की नीतियों ऊपर इन गांव वालों पर एक नया विश्वास जगेगा और आने वाले विधानसभा में इसका लाभ पार्टी का होगा।
श्री तिवारी ने बताया कि कार्य में विलंब होते देख उक्त ज्ञापन को पुनः डिप्टी सीएम को रिमांइडर के रूप में भेजा गया है।