Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य कैंप लगाकर किया जागरूक

 

sv news

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। द हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा उरुवा विकास खंड के आधा दर्जन गांवों में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों का परीक्षण कर उन्हें जागरूक किया।

sv news

शनिवार को ग्राम सभा सोरांव-पांती के नवीन पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा लगभग 100 मरीजों का इलाज व उन्हें स्वास्थ्य संबंधी उचित उपचार के बारे में बताया गया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी, योगेश द्विवेदी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इससे पूर्व लेहड़ी ग्राम सभा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें में लैब टेक्नीशियन मनीष यादव द्वारा मरीजों का निः शुल्क शुगर व 

 बीपी की जांच की गई, जिसमें खानपान संबंधित उचित सुझाव दिया गया। फार्मासिस्ट नितेश शुक्ला द्वारा मरीजों को दवा के संबंध में बताया व अवगत कराया गया कि दवा के साथ क्या परहेज करना है। शिविर का आयोजन कोटाहा ग्राम सभा में जगेपुर ग्राम में आयोजित किया गया जिसमें जय शंकर पांडे का सक्रिय योगदान रहा जहां लोगों को उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया। कैम्प को 15 दिनों बाद पुनः लगाए जाने के बारे में बताया गया।

इस मौके पर डॉ चंद्रशेखर सिंह, फार्मासिस्ट नीतीश शुक्ल, लैब टेक्नीशियन मनीष यादव, स्टाफ नर्स कविता कुमारी, पायलट अरुण शुक्ला, रीजनल मैनेजर शोभित शर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर प्रत्यच्छ पांडे, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर अभय कुमार, सीनियर फार्मासिस्ट सुरेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad